
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि जिले से चार सौ पुलिसकर्मियों के तबादले से परेशानी बढ़ गई है। खासकर, ठंड के इस मौसम में रात्रि गश्ती में दिक्कत आ रही है लेकिन हर संभव प्रयास जारी है। उन्होने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कहते हुए अधिकांश से शो कॉज भी पूछा है। साथ ही ऐसे अधिकारियों ने एसएसपी ने टास्क निर्धारित किए है। जानकारी के अनुसार, एसएसपी गरिमा मलिक ने अपराध गोष्ठी में समीक्षा के बाद बेहतर कार्य करने वाले आधे दर्जन थानेदार को पुरस्कृत करने की बात कही। एक दर्जन थाना पदाधिकारियों की उपलब्धि नहीं रहने पर उनसे शो कॉज पूछा है। एसएसपी ने बताया कि जिले में पकड़ाए शराब गोदाम में जमा कराया गया है जिसे नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है।
बताया कि वैसे तो स्थानांतरण होकर आने वाले पुलिस कर्मी दरभंगा पहुंच रहे है, लेकिन यहां से चार सौ पुलिस कर्मियों का तबादला हो गया है। इसके चलते थोड़ी परेशानी हो रही है। कहा कि ठंड को देखते हुए रात्रि के समय गस्ती तेज करने का निर्देश दिया है। वहीं, अपहृत नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच के दौरान परिजनों से हाथापाई में एसएसपी ने जांच के आदेश एसडीपीओ अनोज कुमार को दिया है। उन्होंने जांच पूरी कर ली और देर शाम रिपोर्ट सौंप दी है। मामला महिला थाना का है यहां अपहृत मां और चाची लड़की के साथ मेडिकल जांच में साथ जाना चाहती थी। पुलिस उसे रोक रही थी। इसी क्रम में महिला के परिजनों को थाना में बंद कर दिया गया था। इसे एसएसपी ने काफी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे।
You must be logged in to post a comment.