आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सरकार ने दिव्यांगो के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाओं का शुभारंभ कर दिव्यांगों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा देते आई है पर हकीकत कुछ ओर नजर आ रहा है। भारत सरकार ने दिव्यांगो के लिए कई योजनाएं तो लाया पर उन दिव्यांगो को वर्षो बाद भी नसीब नही आया सरकारी सुविधाएं। जयनगर अनुमंडल के जयनगर व बासोपट्टी प्रखंड के दो ऐसे भी दिव्यांग है जिसकी जोड़ी ने सन 1964 में आयी फिल्म दोस्ती को दर्शाता है। दोनो दिव्यांग को सरकारी सुविधा नहीं मिलने के कारण किसी तरह ट्रेन में भीख मांगकर अपने परिवार का भरन पोषण करते है। जयनगर शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या चौदह निवासी लटलू पासवान पिता बौए लाल पासवान व बासोपट्टी प्रखंड के महथौड़ कटैया निवासी रामप्रसाद यादव पिता स्व सगल यादव ने देशज टाइम्स को बताया कि सरकारी स्तर पर सुविधा नहीं मिलने के कारण हम दोनों जयनगर से चलने वली ट्रेन के माध्यम से अपने परिवार के भरन पोषण के लिए भीख मांगकर किसी तरह गुजारा करते हैं। दोनों दिव्यांगों ने बताया कि सरकार के द्वारा सरकारी स्तर पर दिव्यांगों के हित के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन योजनाएं सिर्फ कागज पर ही नजर आ रहा है। इधर, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया की दोनों दिव्यांगों को चिन्हित कर अनुमंडल प्रशासन की तरफ से सरकारी सुविधा दिलाने का हर सभव प्रयास किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.