हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर गांव स्थित तलेवर साह की दुकान मे रविवार की देर रात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए की जेवरात चोरी कर ली। इस बाबत दुकानदार श्री साह ने सोमवार को अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद को सूचना दी। इस दौरान अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया। साथ ही दुकान के सामने एक खेत में रोडनुमा चोरी में प्रयोग किए गए खंती व एक उजला टिस्ट बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
You must be logged in to post a comment.