
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। धोखाधड़ी जाल-फरेब कर दोस्त ने दोस्त से तीन लाख रूपए ठगी कर लेने व तगादा करने पर चेक देकर फरेब करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें अब्दुल हलीम ग्राम परोही ओपी पतौना व थाना बिस्फी के पुत्र मो. अबुबकर सिद्दीकी ने अपने मित्र परसौनी,ओपी व थाना बिस्फी के मो. जसीम से अपना कारोबार बैग हाउस, सुड़ी बाजार केनरा बैंक नगर थाना के निकट को सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन लाख रूपया दुकान का माल खरीदने के लिए तीन माह की मोहलत पर ठग लिया।

जब मो. जसीम ने उक्त रूपए की मांग की तो मो. अबुबकर सिद्दीकी कोई न कोई बहाना बनाकर अगली तिथि को वापस करे देने का बहाना कर देता था। हद तो, तब हो गई जब अबुबकर सिद्दीकी ने मो. जसीम को पुत्री के विवाह में के दौरान समय देकर बकाया रूपया नहीं लौटाया। दबाव में कितना कहने के बाद उसने एक लाख रूपए का चेक मो. जसीम को दिया, जो बैंक में डाला गया तो वह वाउंस कर गया। बैंक ने मो. जसीम को यह कह कर लौटा दिया कि जिसने चेक दिया है उसके खाते में रूपए नहीं है। तब जसीम को पूरा यकीन हो गया कि अबुबकर सिद्दीकी मेरे साथ ठगी कर रहा है व धाखा देने की नियत से चेक दिया। 
तब हारकर मो. जसीम ने न्याय की गुहार नगर थाने में आवेदन देकर लगाई। इस मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। उधर, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों की मानें तो उक्त अबुबकर खुद को कथित तौर पर इटीवी उर्दू का दरभंगा प्रमंडलीय संवाददाता बताकर ठगी का काम करता है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई लोगों को यह चूना लगा चुका है। लोग इससे आजिज हैं और कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




You must be logged in to post a comment.