दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बुधवार को धर्म समाज संस्कृत कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा समेत आठ कर्मियों को अगले आदेश तक निलबिंत कर दिया है। निलंबित होने वालों में पांच शिक्षक व तीन शिक्षकेतर कर्मी शामिल हैं। कुलपति के औचक निरीक्षण में सभी कालेज से अनुपस्थित थे। प्रधानाचार्य कक्ष में ताला झूल रहा था और परिसर में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। मात्र सह प्रचार्य डॉ भगवन्नारायन मिश्र व आदेशपाल संजय कुमार यादव ही कालेज में उपस्थित थे। कुलपति प्रो. झा ने इस स्थिति को काफी गंभीरता से लेते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में सभी पर निलंबन की कार्रवाई की है। यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने देशज टाइम्स को बताया कि निलंबन अवधि में अभी आरोपी कर्मी अध्यापन कार्यों को तो करेंगे लेकिन प्रशासनिक कार्यों से सभी को वंचित कर दिया गया है। साथ ही सह प्रचार्य डॉ. मिश्र को प्रधानाचार्य का प्रभार देने का आदेश भी कुलपति ने दे दिया है। विभागीय कार्रवाई के संपादन के लिए एक जांच कमेटी भी गठित करने का आदेश हुआ है। बताया गया कि अवकाश के बाद नए साल के दूसरे दिन बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे जब कुलपति उक्त कालेज पहुंचे तो प्रधानाचार्य डॉ शर्मा समेत कुल आठ कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मियों में शिक्षक डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. दिनेश ओझा, डॉ. राजेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. लोकेश कुमार झा, डॉ. कांतेश कुमार के अलावा शिक्षकेतर कर्मी वीरेंद्र कुमार पांडे, लोकेशनाथ मिश्र व संतोष कुमार राय शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्यालय पहुंचते ही कुलपति प्रो. झा ने कुलसचिव नवीन कुमार को इस आशय का कार्यालय आदेश निर्गत करने को कहा।इसी क्रम में कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यो में लापरवाही व शिथिलता एकदम बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने आगे भी इस तरह की कार्रवाई का संकेत दिया।
धर्म समाज संस्कृत कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्रधानाचार्य समेत आठ कर्मी सस्पेंड
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -
You must be logged in to post a comment.