back to top
14 मार्च, 2024
spot_img

नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फर

spot_img
spot_img
spot_img

नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फर नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फरनमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फरदरभंगा, देशज टाइम्स। आकाशवाणी दरभंगा के कार्यक्रम अधिशासी रणधीर ठाकुर व अमित कुमार का स्थानांतरण क्रमशः प्रसार भारती मुख्यालय दिल्ली व आकाशवाणी सासाराम किया गया है। ये दोनों पदाधिकारियों आकाशवाणी दरभंगा से प्रसारित होने वाले नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी, वाह्य ध्वन्यांकन पर आधारित कार्यक्रमों के निर्माण तथा प्रस्तुति में महती भूमिका निभा रहे थे।

नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फर  आज आकाशवाणी दरभंगा परिसर में इन दोनों अधिकारियों का विदाई समारोह पूर्वक किया गया। सहायक केंद्र निदेशक डॉ उमाशंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में रणधीर ठाकुर व अमित कुमार को मिथिला के परंपरा अनुसार पाग – दोपटा नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फर– माला आदि देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए रणधीर ठाकुर में ने कहा दरभंगा हमें बहुत कुछ सिखाया है। यहां की यादें हमारे सांसो की धड़कन में सदा बनी रहेगी। उन्होंने अपने सहकर्मियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में अमित कुमार ने पिछले 4 वर्षों के दरभंगा प्रवास के दौरान हुए अनुभवों  की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में आकाशवाणी संवाददाता तथा भारत निर्वाचन आयोग के आईकॉन मणिकांत झा ने स्वरचित सम्मान पत्र पढ़कर दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया । पुष्पेन्द्र नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फरसौरभ के संचालन में चले इस विदाई समारोह को कुशुमाकर दुबे रजित सिंहा, सुधांशु कुमार,राम नरेश झा, विनीत ठाकुर ,मीतेश मिश्र, , दीपक कुमार झा, दानेआल आलम, सीताराम शर्मा, दामोदर प्रसाद सिंह, राकेश नन्दन, आशुतोष कुमार , प्रतिभा प्रीति, संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व दोनों पदाधिकारियों ने स्टूडियो परिसर में स्थापित महाकवि विद्यापति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।नमस्कार मिथिला, सिंगरहार, हेलो जिंदगी को संवारनें वाले रणधीर-अमित का दरभंगा AIR से ट्रांसर्फर

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें