केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे – केवटी के एएनएम व आशा व कमिॅयों ने पंद्रह जनवरी से शुरू होने वाले मिजिल्स रूबैला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली सीएचसी से निकल कर रनवे चौक व प्रखंड मुख्यालय होते हुए केवटी चौक पहुंचा और फिर वहां से वापस सीएचसी लौटी। एएनएम व आशा तथा कर्मी हम सबने ठाना है, मिजिल्स रूबेला भगाना है। खसरा टीका लगाए, जीवन को खुशहाल बनाए। दो बीमारी को हराएंगे, यह टीका जरूर लगवाएंगे आदि नारे लगा रहे थे। रैली में डॉ. कमर इकबाल, डॉ. सबीता मिश्रा , बीएचएम दीपक कुमार,अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक राजीव कुमार मिश्र, बीसीएम नीतीश सहाय सहित कई शामिल रहे।
इंसेट, कई बकाएदारों के घर छापेमारी
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। विधुत विभाग की टीम ने कनीय अभियंता दिनेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार हजार रूपए से अधिक के 23 बकाएदारों का संबंध विच्छेद कर दिया। इनमें मोहम्मदपुर गांव के रामभजन ठाकुर, राजकिशोर शर्मा, रामचंद्र प्रसाद, चन्देश्वर साह , मटुकी साह, जगत लाल साह , सुशीला देवी तथा वीणा देवी शामिल हैं। वहीं, रजौड़ा गांव के रामदेव यादव, बुघनी देवी, हरिनंद साह , तिलेश्वर पासवान, महेंद्र यादव, निर्मला देवी, पुलकित पासवान, भोगिन्द्र यादव, छोटे यादव, मिथिलेश पासवान, विधया पासवान, रामदेव पासवान, विश्वनाथ पासवान तथा फूलिया देवी शामिल है। छापेमारी में सहायक अभियंता राजेश कुमार के अलावे मानव बल भास्कर झा, राहुल झा, मनोज कुमार झा व सकलदेव यादव शामिल रहे।





You must be logged in to post a comment.