आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न अनुमंडलीय व प्राथमिक अस्पतालों में कार्यरत सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जारी हड़ताल के दौरान मंगलवार को सभी डाटा इंट्री आपरेटर ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला। सदर अस्पताल प्रांगण ने निकाले गए अर्थी जुलूस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचा। जहां सभी डाटा एंड्री आपरेटरों ने खुद को राज्य स्वास्थ्य विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन करने की मांग कर रहे थे।
वहीं अर्थी जुलूस को संबोधित करते डाटा एंड्री आपरेटर संघ के सचिव मोहन कुमार झा ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि बिना शर्त डाटा एंड्री आपरेटरों को राज्य स्वास्थ्य विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन किया जाए।
संघ के सचिव ने कहा कि हम सभी बुधवार को हम सभी डाटा इंट्री आपरेटर मुंडन कराते हुए स्वास्थ्य मंत्री व कार्यपालक निदेशक जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके लिए भीख मांगेंगे।
इस अवसर पर एचएम नदीम,नवीन झा, रोहित कुमार मिश्र,अमित झा,मो. रब्बानी, संजय कुमार, जयवीर कुमार,अहमद रज़ा बरकाती, पंकज झा,अशीष मिश्र ने भी संबोधित किया।