
केवटी। कांग्रेस का 133 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से समारोह पूर्वक मनाया गया। हाजीपुर खादी ग्रामोंद्वय परिसर में अध्यक्ष नारायणजी झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कांग्रेस के अतीत व इतिहास तथा स्थापना पर विस्तार पूर्वक से प्रकाश डाला। वहीं ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी के उद्देश्य व केंद्र की नरेंद्र मोदी व बिहार की नीतीश सरकार की विफलता को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं में जिला महासचिव दिनेश मिश्र, पूर्व महासचिव जयशंकर मिश्र बौआ जी, सचिव रामनिरंजन राय , प्रो . मो.मोहसिन, धर्मानंद झा, अनिल झा, भोला साह, राजेश कुमार ठाकुर, शमशाद अहमद, मिथिलेश कुमार पाठक, लड्डूजी महराज, रजी अहमद, निर्मल कुमार ठाकुर सहित कई शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.