कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। दुधिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जमकर लहू बहे। शुक्रवार को दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकालीं। उससे लैस होकर एक दूसरे पर हमला बोला। जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से दो लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष से कैलाश यादव का इलाज केवटी रनवे में दूसरे पक्ष के जख्मी विश्वमोहन यादव को पुलिस ने डीएमसीएच भेज दिया है। घटना को लेकर केवटी रनवे में इलाजरत कैलाश यादव की पत्नी रेखा देवी ने आधे दर्जन से अधिक लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धरमपाल ने देशज टाइम्स को बताया कि दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। दूसरे पक्ष का फर्द बयान अभी नहीं आया है। दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद है। पहले भी दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज है।
इंसेट, यह भी पढ़िए
गलत नीयत से बांहों में जकड़ा, मारपीट, एफआईआर
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक शादीशुदा महिला ने मिल्की के राशन दुकानदार लालबाबू साह सहित पांच पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि एक जनवरी की शाम करीब छह बजे वह लालबाबू साह की राशन दुकान पर सामान लेने गई। सामान देने के बहाने दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ कर अंदर खींच लिया। गलत नीयत से बांहों में जकड़ लिया। विरोध करने पर मारपीट की। चिल्लाने पर दुकानदार के परिवार के अन्य परिजन भी आ गए। सबने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर जख्मी कर पांच सौ नकद सहित एक भरी सोने के मंगल-सूत्र छीन लिए।





You must be logged in to post a comment.