केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। निराला स्टाइल ऑफ डांस पिंडारूच की ओर से आयोजित क्विज व नृत्य प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को पिंडारूच बलुआहा में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंसस नवजीत कुमार चौधरी लल्ला ने की। संचालन संस्थान के निदेशक निराला ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि पिंडारुच सांस्कृतिक परिषद के संरक्षक पूर्व सरपंच शिवकांत झा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर हिंदी साहित्य के विद्वान पल्स टू उच्च विद्यालय पिंडारूच के अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवनाथ महराज
आरपीएफ से अवकाश प्राप्त जय किशन चौधरी, ज्ञान रंजन चौधरी, निर्मल कुमार झा, विवेक महाराज, भवन चौधरी, मुकुल चौधरी , सुमेश चौधरी आदर्श कश्यप सहित कई मौजूद थे।