
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिस्फी स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जफरा पंचायत की मुखिया रंजू देवी के पति पवन कुमार यादव को शुक्रवार की शाम सिमरी के पास अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल पवन को स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, पंचायत समिति के बैठक से करीब चार बजे मुखिया रंजू देवी के साथ पतौना ओपी क्षेत्र के सिमरी-रुपौली सड़क मार्ग से आ रहे थे कि हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सामने से अंधाधुंन फायरिंग कर दी, जिस फायरिंग में करीब दो गोली पवन की पेट में जा लगी और वह उसी समय गंभीर घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक संवेदक को सात निश्चय योजना में करीब पचास हजार की रकम का चेक दिया गया था, परंतु उक्त संवेदक की ओर से उस चेक में पचास के सामने सात जोड़कर करीब सात लाख पचास हजार की निकासी कर ली गई। इसके बाद मुखिया पति एवं संवेदक के बीच विवाद हो गया था। जहां मुखिया पति की ओर से संवेदक की स्कार्पियो ले ली गयी थी। जिस कारण विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। उक्त घटना का कारण रकम लेन-देन होने की शंका बतायी जा रही है। इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना की सुचना प्राप्त हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
You must be logged in to post a comment.