
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। शराबबंदी के बाद बेनीपट्टी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर बर्री के माधोपुर गांव में जाल बिछा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पिकअप वाहन को जब्त किया है। एएसआई मिश्रा कई दिनों से उक्त खेप को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई पुलिस बल के साथ माधोपुर पहुंच कर पिकअप को जांच के लिए रोक कर तलाशी ली तो पुआल के नीचे विदेशी शराब की करीब 45 कार्टन को देख पुलिस भी भौंचक रह गईं। एएसआई ने तत्काल इसकी सूचना एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों को दी। एएसआई के सूचना पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय दल-बल के साथ पहुंचकर शराब की खेप को थाना जब्त कर ले आए। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिकअप पर चालक समेत दो व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। शनिवार को थाना परिसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि एएसआई सुभाष मिश्रा ने दिलेरी का काम किया है। एएसआई को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 750 एमएल के 144 बोतल, 375 एमएल के 120 बोतल,180 एमएल के 767 बोतल, दूसरे विदेशी कंपनी के 375 एमएल के 48 बोतल व 180 एमएल के 480 बोतल शराब बरामद की है। वहीं, इसके साथ एक पिकअप को भी जब्त किया गया है।

इससे शराब की खेप को नए साल के लिए जगह-जगह प्लांट करने की योजना थी। इस योजना को पुलिस पूर्व से ही भांप गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त गाड़ी के आधार पर कारोबारी को शिनाख्त कर लिया जाएगा। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा,एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद,अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार,सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय मौजूद थे। वहीं अरेड़ थाना पुलिस ने बिजलपुरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 98 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ महिला कारोबारी ललिया देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि महिला कई दिनों से शराब बिक्री कर रही थी, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।




You must be logged in to post a comment.