
पुणे, देशज टाइम्स ब्यूरो। पुणे में भी मिथिलांचल की झलक हर पर्व त्यौहार पर मिलता रहा है। यहां के मैथिल परिवारों समेत संपूर्ण बिहार के लोगों ने अपनी एक अलग दुनिया बसा रखी है जिसमें हर खास मिथिलांचल के पर्वों का समावेश ठीक वैसे ही अर्से से हो रहा है जैसा हमारे मिथिलांचल की माटी में देखने को मिलता है। इसी को साकार करते हुए आगामी दस फरवरी को यहां शानदार मां शारदे पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री मिथिला ब्राह्मण समाज पुणे की ओर से इसकी तैयारी जोरों पर हो रही है। इस पूजनोत्सव का खास आकर्षण होगा सुप्रसिद्ध मैथिली, लोकगीतों की गायिका शिखा झा। शिखा की माधुर्य आवाज पूजनोत्सव में खास चार चांद लगाने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, श्री मिथिला ब्राह्मण समाज पुणे की ओर से चव्हाण सभागृह, संघर्ष चौक, अजित इलेक्ट्रिकल के सामने चंदन नगर पुणे 14 में इसबार भी सरस्वती पूजनोत्सव का आकर्षक आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजकों ने बताया कि इस पूजनोत्सव का खास आकर्षण होगा भजनोत्सव। पूजा के बाद शाम चार बजे से भजनोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से मैथिली, भोजपुरी व हिंदी की जानी-मानी गायिका शिखा झा अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होंगी।
आयोजकों ने बताया कि शिखा झा की गायिकी से संपूर्ण मिथिलांचल ही नहीं पूरा देश परिचित है। उनकी हाल में रिलीज गीतों, छई बाग में भंवरा यै और केना कहू पिया संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना चुका है। इस बार इन दोनों गीतों के साथ शिखा झा को सुनने पूरा पुणे उमड़ेगा।
भजनोत्सव का आयोजन शाम चार बजे से है। इसमें संर्पूण पुणे के लोग आमंत्रित हैं जो मां शारदे की पूजा के साथ शिखा झा के गीतों का भरपूर लुत्फ उठाएंगें।




You must be logged in to post a comment.