back to top
11 मार्च, 2024
spot_img

पुलिस मुख्यालय को अल्टीमेटम… बांह पर काला बिल्ला

spot_img
spot_img
spot_img

पुलिस मुख्यालय को अल्टीमेटम… बांह पर काला बिल्ला

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार पुलिस अनुसचिविय कर्मचारी संघ बिहार के आह्वान पर पुलिस विभाग में कार्यरत लिपिक संवर्ग ने अपनी चौँदह सूत्री मांगों को लेकर दो दिनों से काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम देते कहा है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आगे आंदोलन को और उग्र बनाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को सांकेतिक विरोध व काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों का नेतृत्व कर रहे बिहार पुलिस अनुसविचिय कर्मचारी संघ जिला शाखा दरभंगा के जिला मंत्री मुकुंद कुमार ने कहा है कि अगर पुलिस मुख्यालय पटना की ओर से हमारी जरूरत व चौदह सूत्री मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो विरोध में बिहार के तमाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सभी समादेष्टा बीएमपी कार्यालय, रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीटीए नाथनगर प्राचार्य कार्यालय के तमाम लिपिक संवर्ग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से यानी 26 नवंबर से दो दिवसीय विरोध संघ की ओर से जारी है। सभी कर्मी कालाबिल्ला लगाकर सरकारी कार्य कर रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय को अल्टीमेटम… बांह पर काला बिल्लामौके पर दरभंगा जिला में कार्यरत प्रांतीय अध्यक्ष अभय कुमार लाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, जिला मंत्री मुकुंद कुमार, उपाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह, अंकेक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि पुलिस महानिरीक्षक से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत तमाम पुलिस लिपिक संवर्ग की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए सरकारी कार्य कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है साथ ही अल्टीमेटम देते कहा है कि अगर इस विरोध के बाद भी लिपिकों के चौदह सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो महासंघ बिहार की ओर से आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बिहार पुलिस अनुसविचिय कर्मचारी संघ जिला शाखा दरभंगा के जिला मंत्री मुकुंद कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि हमारे साथियों की समस्या वाजिब है और संघ की मांग जायज है। अगर मुख्यालय हमारी जरूरत व मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं देती है तो आगे की रणनीति पर विचार करते हुए आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें