कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। सीपीएम के बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर पार्टी के अंचलमंत्री रामअनुज यादव के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन किया। आन्दोलनकारियों के मुख्य मांगों में वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के चार माह का बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने, वृद्धा पेंशन में बीपीएल की अनिवार्यता समाप्त करने, सूखा पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान करने, कन्या विवाह योजना की राशि व इंदिरा आवास की बकाया राशि व शौचालय के अनुदान राशि का लाभुकों को अविलंब भुगतान करने सहित अन्य शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में रोषपूर्ण नारे लगाए व मांग पत्र प्रखण्ड व अंचल प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर भदहर पंचायत के मुखिया व पार्टी नेता बलराम सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई। इसमें वक्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार को गरीब विरोधी बताया। उन्होंने राज्य सरकार पर भष्ट्राचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मौके पर रामसेवक यादव, रामसुधारी ठाकुर, सुशील सिंह, राजेंद्र चौपाल, हीरा राम, विंदा देवी, बैजनाथ मुखिया, विपिन बिहारी राय सहित अनेक कार्यकर्ता धरना में शामिल थे।
पेंशन के लिए मत दौड़ाओ सरकार…प्रदर्शन
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -
You must be logged in to post a comment.