
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय नगर परिषद की ओर से पॉलोथिन हटाओ-थैला अपनाओ अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से नगर वासियों के बीच कैंप लगाकर थैला वितरण किया गया। थैला वितरण कैंप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने लोगों के बीच थैला वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलोथिन का थैला इस्तेमाल करने से तरह-तरह की बीमारिया फैलती है। इसलिए आज से आप लोग पॉलोथिन का थैला इस्तेमाल करना पूरी तरह बंद कर दें। अपने समाज को पॉलीथिन से फैलने वाली बीमारियों से बचाएं। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, जदयू नेता टिंकू कसेरा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.