केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बलहा गांव के पछवारी टोल स्थित श्री रामजानकी व हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री सीताराम नाम संकीर्तन नवाह महायज्ञ से बलहा गांव व आसपास का इलाका भक्ति रस से सराबोर हो चुका है। चौथे दिन शुक्रवार को यज्ञ स्थल पर भगवान रामजानकी व हनुमानजी के प्रतिमाओं का दर्शन व पूजा अर्चना के साथ-साथ हवन कुंड में आहुतियां तथा हवन कुंड मंडप की परिक्रमा करने वाले भक्तों की भीड़ बूंदाबुंदी बारिश होने के वाबजूद उमड़ पड़ी।
जय सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम महामंत्र जाप से बलहा सहित आसपास का इलाका गुंजायमान हो रहा है । संत जगन्नाथ यादव द्वारा रामचरित मानस नवाह पारायण पाठ भी प्रतिदिन किया जा रहा है ।महायज्ञ को सफल बनाने हेतु संत देवेंद्र दास उर्फ देबु बाबा तथा संत जगन्नाथ यादव, श्रीदेव यादव, सनी लाल यादव, रामसुंदर यादव, देवू यादव, रामदेव यादव सहित समस्त ग्रामीण जुटे हुए हैं।




You must be logged in to post a comment.