बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के सुपौल बस स्टैंड स्थित एक किराना दुकानदार डोमी पूर्वे के घर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। जान मारने व लूटपाट की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी के साथ बर्बरता से सलूक करते हुए उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं, घर में घुसे अपराधियों ने 71 हजार नकद लूट लिए। सभी गृहस्वामी को जान से मारने के मकसद से घर में घुसे थे
जहां जाते-जाते लूटपाट कर चलते बने। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी गृह स्वामी व उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, आगे की तहकीकात में जुट है। पुलिस गृहस्वामी के लिखित बयान पर अज्ञात पर
एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब दो बजे अपराधी किराना दुकानदार डोमी पूर्वे के घर में घुसे। उनकी पत्नी मीरा देवी व गृहस्वामी पर आते ही हमला बोल दिया। दोनों के साथ जमकर मारपीट की। खासकर पूर्वे पर जानलेवा हमला बोल दिया। वहीं, दो लाख रुपये व घर में रखे जेवरात देने का दबाव बनाने लगे। घर में घुसे चार लोगों में दो के हाथों में हथियार था जिसे देख गृहस्वामी की पत्नी ने आलमारी की चाबी अपराधियों को दे दिया, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिलने से आक्रोशित हथियार बंद
अपराधियों ने दोनों पति पत्नी कोजान से मार देने की धमकी देते ही पिटाई शुरू कर दी। मीरा ने जहां कुछ भी नहीं होने की बात कहते हुए गिरगिराने लगी जबकि डोमी ने ट्रंक पर रखे बैग में दुकान की दो दिनों की कमाई 71 हजार होने की बात कहते हुए इशारा से रखे हुए बैग की जानकारी दे दिया लेकिन अपराधी यह कह रहे थे कि घर में लाखों रूपए हैं उसे निकालो। बाद में शोर मचने पर सभी वहां से भाग निकले पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।