आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी अनुमंडल में बस पड़ाव की समस्या को दूर करने के लिए पहल शुरु कर दी गई है। आयुक्त के आदेश पर बेनीपट्टी के बस पड़ाव की समस्या को दूर करने के लिए मधुबनी के अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी व सीओ संयुक्त रुप से स्थल का चयन कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को देंगे। एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संयुक्त रुप से प्रेस बयान जारी कर कहा कि बस पड़ाव की समस्या को खत्म करने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। जांच टीम के रिपोर्ट होते ही पहल शुरु कर दी जाएगी। वहीं, एसडीएम ने अधिकारियों को बेनीपट्टी से रोजाना आवाजाही किए जाने वाले यात्री वाहन की संख्या की जानकारी लेने व हर पंचायत में बस के स्टॉप बनाने के लिए कार्रवाई की जाने की बात कही है। एसडीएम ने पंचायत में ड्राप प्वाइंट के लिए स्थल के संबंध में जानकारी देने की बात कही गयी है। जानकारी के अनुसार, बेनीपट्टी को 31 वर्ष पूर्व अनुमंडल का दर्जा प्राप्त हुआ लेकिन विडंबना है कि आज तक बेनीपट्टी मुख्यालय में बस पड़ाव का सपना पूर्ण नहीं हो पाया। आज भी भारी वाहन स्टेट हाइवे पर टिकी हुई रहती है, जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन जाती है।
बेनीपट्टी में जल्द दूर होगी बस पड़ाव की समस्या
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -