दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार व कॉलेज प्रभारी जीशान खान के नेतृत्व में शनिवार को बेहतर भारत कार्यक्रम कार्यक्रम को एमके कॉलेज में लांच किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी देवाश्री बोरा व प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया। बिहार प्रभारी देवाश्री ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस
पार्टी छात्रों के मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडा में शामिल करेंगी। राहुल गांधी ने छात्रों व युवाओं के मुद्दे को बार-बार उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ युवाओं को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है।
पूरे देश के छात्र चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें। प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि एनएसयूआई की मांग है बिहार सरकार से की छात्र अधिकार आयोग का जल्द से जल्द गठन करें। बिहार में लगातार शिक्षा में स्तर गिरते जा रहा है जबकि नीतीश कुमार मौन धारण किए हुए हैं। इनके मौन को तोड़ने के लिए बिहार के छात्रों को जागना होगा। इस छात्र विरोधी सरकार का डटकर मुकाबला करना होगा।
छात्र अधिकार आयोग छात्रो की मांग है इसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करें।वहीं, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा, एनएसयूआई छात्र अधिकार गठन सहित विभिन्न मांगों को लेकर दरभंगा के अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग तरह से कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को चेतावनी देने जा रही है। कहा कि सरकार जल्द छात्र अधिकार आयोग गठन करे जिसमें छात्रों को विश्विद्यालय व कॉलेज में गिड़गिड़ाने से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में नैय्यर आज़म, ओम प्रकाश, छात्र नेता रजनीश सादाब खान, कॉलेज अध्यक्ष सौरव कुमार, अंकित सिंह, कुणाल मिश्रा, सोनू आफ़ताब बिहारी, अन्नू कुमारी, स्मृति कुमारी, अंजली कुमारी, चंदा कुमारी, राहुल सिंह, अनुराग सिंह, प्रभाकर, केशव, अशरफ उमर, अनिकेत, अजय कुमार, अमित कुमार, अरुण बिहारी, साकिब यादव, शंकर सिंह, सनी राजा शहबाज, बिशेर खान, आरजू, अजहर, शमशेर अली, अभिषेक विक्की सहित हजारों छात्र छात्राएं मौजूद थीं।