दरभंगा, देशज टाइम्स। स्थानीय वकीलों ने सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर विभिन्न मांगों के समर्थन में जुलूस निकाला। दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद व महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने न्यायालय प्रांगण से निकलकर लहेरियासराय टावर होते हुए समाहरणालय व जिला जज प्रकोष्ट तक प्रदर्शन किया।जुलूस के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में वकीलों का शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम व जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित स्मार -पत्र समर्पित किया।
इस दौरान अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी, मुमताज आलम, मुरारी लाल केवट ,पूर्व पीपी श्याम किशोर प्रधान, सत्यनारायण यादव, जीपी महेश कुमार वरीय अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण झा, विजय नारायण चौधरी, अब्दुल मालिक खां, राजीव रंजन ठाकुर, हेमन्त कुमार, मायाशंकर चौधरी,अचलेन्द्र नाथ झा, सुधीर कुमार चौधरी, संतोष कुमार सिन्हा, विनोद ठाकुर, विजय कुमार चौधरी, कुमार उत्तम, मनोज कुमार मनमौजी,मृदुला सिंह मनोज कुमार मिश्र , चंदा वर्मा, अनिता आनन्द, अमरनाथ झा, कैलाश झा, श्यामा नंद चौधरी, ललन कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।
ये है अधिवक्ताओं की मांग
प्रदेश के सभी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघों का भवन निर्माण, वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा कैंटीन के साथ-साथ मुवक्किलों की बैठने की व्यवस्था की जाए, नवांगन्तुक वकीलों को पांच वर्षों तक प्रति माह दस हजार रुपऐ भूगतान की व्यवस्था,वकील व उसके आश्रितों का जीवन बीमा व असामयिक मृत्यु पर पचास लाख रुपए भुगतान की व्यवस्था ,वृद्ध व अश्रम वकीलों को पेंशन व पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था,वकीलों द्वारा लोक अदालतों का कार्य कराया जाए ,उचित मूल्य पर भू-खण्ड की व्यवस्था ,सभी ट्रिब्यूनल, कमीशन में वकीलों की बहाली,वकीलों के कल्याणार्थ पांच हजार करोड़ रुपए का वार्षिक बजट में प्रावधान किया जाए।






You must be logged in to post a comment.