आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स। भारत-नेपाल के अधिकारियों के साथ लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर विधि-व्यवस्था व बॉर्डर सीलिंग के बिंदु पर सोमवार को जनकपुर स्थित एक होटल में विचार-विमर्श हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में भारत की ओर से मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में भारतीय पदाधिकारियों का एक दल शामिल हुआ।
इसमें एसपी दीपक वर्णवाल अजय कुमार, कमांडेंट,एसएसबी राजनगर व अन्य पदाधिकारियों के साथ नेपाल की ओर से धनुषा, महोत्तरी,सप्तरी व सिरहा जिला के सीडीओ व एसएसपी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने,बॉर्डर सील करने एवं बॉर्डर पर संयुक्त पेट्रोलिंग करने के साथ ही अवैध हथियार की जांच व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भारत क्षेत्र में प्रवेश को रोकने का निर्णय लिया गया। 






You must be logged in to post a comment.