
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूरे जिले में अपराधियों की पौ-बारह चल रही है। रानीपुर में ठेकेदार की आग अभी शांत भी नहीं हुई कि रविवार को बेता सहायक थाना क्षेत्र के दोनार में भूमि विवाद को जमकर खून बहने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मोहल्ले में विवाद को लेकर एक युवक पर पड़ोसियों ने कुल्हारी से जानलेवा हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तत्काल उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मो. अकरम की मां ने पुलिस को बताया कि सुबह उनका पुत्र जो मार्बल का काम करता है काम करने गया था। जहां मशीन खराब होने के कारण घर वापस आया था। फिर थोड़ी देर बाद सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए मोहम्मद अकबर के साथ अन्य परिवार के सदस्य बैठे थे। जहां अकरम के पहुंचते ही इन लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिसमें अकरम के सिर, हाथ और गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं, बेंता ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने देशज टाइम्स को बताया कि दोनार में रहने वाले मो. जाकिर हुसैन के 26 वर्षीय पुत्र मो. अकरम हुसैन को पड़ोस में रहने वाले मो. वकील, मो. आसिफ, मो. जसीम, मो. शकील व मो. अकबर ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसकी हालत काफी नाजुक है। पटना भेजा गया है। इधर, बेता ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद मो. अकबर को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अन्य फरार हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।






You must be logged in to post a comment.