back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफा

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफा दरभंगा, देशज टाइम्स। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी, विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को खराब मौसम के बाद भी डीएमसी ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रिमोट से एसटीपीआइ दरभंगा केंद्र का शिलान्यास करते हुए साफ शब्दों में दोहराया कि बिहार को आइटी के क्षेत्र में स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर बनाना है। इसके लिए हर स्तर पर प्लानिंग की जा चुकी है। जल्द ही गांव के गांव डिजिटल होंगे।

- Advertisement -

मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफाऑडिटोरियम से उन्होंने सॉफ्टवेयर पार्क के इक्यूवेशन सेंटर का भी शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा, दरभंगा में एक और बीओपी केंद्र खुलेगा। कहा कि बिहार को आइटी के क्षेत्र में स्टेट ऑफ दी ऑर्ट सेंटर बनाना है। पटना में नौ बीपीओ व पूरे बिहार में 28 हजार कॉमन सर्विस सेंटर कार्यरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 121 करोड़ लोग मोबाइल से जुड़े हैं। 123 करोड़ आधार कार्ड से जुड़ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इ-सेवा का दरवाजा खोलने का आग्रह किया। मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफावहीं, उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा हर पंचायत में पांच हॉट स्पॉट स्थापित होंगे। समारोह में डिप्टी सीएम श्री मोदी ने कहा कि हर पंचायत में पांच हॉट स्पॉट स्थापित होंगे जिसकी स्थापना तीन सरकारी भवनों, एक-एक पंचायत भवन व भीड़-भाड़ वाली जगह पर होगी। इससे एक किलोमीटर के दायरे में हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफाउन्होंने कहा कि भारत नेट के माध्यम से हाइ स्पीड ब्रॉड बैंड इंटरनेट सेवा के लिए दूसरे चरण में शेष बचे 180 प्रखंडों के 2692 पंचायतों में सात सौ करोड़ की लागत से ऑप्टीकल फाइबर बिछाने का काम जून 2019 में पूरा हो जाएगा। हर सेंटर को पांच सौ रुपए बिजली व तीन हजार रुपए ऑप्टीकल फाइबर के रखरखाव के लिए हर माह दिये जा रहे हैं। मौसम के रूख के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, रामनगर स्थित आइटीआइ परिसर में साफ्टवेयर पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को दो एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफापार्क के निर्माण से लोगों की सुविधाएं बढ़ेगी। मंच पर पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी। काफी संख्या में लोग केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व उपमुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इधर, मंत्री श्री प्रसाद व उपमुख्यमंत्री श्री मोदी की ओर से एसटीपीआई-दरभंगा केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचने पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने उन्हें मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, चादर व मखाना के माला से सम्मानित किया।मंत्री रविशंकर ने कहा,बिहार को बनाएंगें स्टेट ऑफ दी आर्ट सेंटर, दिया एसटीपीआइ केंद्र का तोहफा

- Advertisement -

 

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

पौष पुत्रदा एकादशी 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति का महाव्रत

Paush Putrada Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी का व्रत समस्त पापों का नाश...

नववर्ष 2026 के सरल उपाय (New Year 2026 Remedies): सौभाग्य और सफलता का मार्ग

New Year 2026 Remedies: नववर्ष 2026 का आगमन जीवन में नई आशाओं और सकारात्मकता...

नए साल 2026 पर करें ये New Year Remedies, संवरेगी किस्मत और बढ़ेगा सौभाग्य

New Year Remedies: नया साल हर व्यक्ति के लिए नई उम्मीदें और नई शुरुआत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें