back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

मधुबनी के आदर्श नगर में चोरी का पर्दाफाश, सामान समेत चोर गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी के आदर्श नगर में चोरी का पर्दाफाश, सामान समेत चोर गिरफ्तार आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में अठारह जनवरी को मुकेश कुमार के घर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने उदभेदन कर चोरी के सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामनी बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब बारह बजकर पांच मिनट के आसपास थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के गुड्डी गाछी अवस्थित एक घर में एक युवक चोरी कर रहा था जिसे लोगों की ओर से पकड़कर रखा गया है।

इसके बाद नगर थानाध्यक्ष ने गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक बिलट पासवान को सूचना दिया। सूचना मिलते ही गश्ती दल उक्त युवक को पकड़कर थाना ले आई। थाना में पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम राजा कुमार व घर तिलक चौक बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने राजा का दोस्त ऋषभ कुमार के घर छापेमारी की।

पुलिस की छापेमारी में दो लैपटाप व एक दर्जन मोबाइल किया। बरामद सामानों में आदर्श नगर निवासी मुकेश के घर से चोरी गया दो मोबाइल व एक लैपटॉप भी बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में राजा ने बताया कि चोरी वारदात को अपने अन्य दो मित्र के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने उक्त दोनों लड़का के घर पर भी छापेमारी की परंतु दोनों घर पर नहीं मिला। इसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। दोनों लड़कों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय,एसआई अरबिन्द कुमार तीन,चंद्र केतु व एएसआई बिलट पासवान सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।मधुबनी के आदर्श नगर में चोरी का पर्दाफाश, सामान समेत चोर गिरफ्तार

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें