आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। सौ दिवसीय एमएसएमई सहयोग व संपर्क कार्यक्रम के मधुबनी जिले में सफलता को लेकर शांतमनु, आयुक्त, हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सफलता के संबंध में अपने अनुभवों को शेयर करने के मकसद से बुधवार को डॉ. अंबेदकर अंतराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित मेगा इवेंट में डीएम मधुबनी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में अजय तामता, राज्य मंत्री, वस्त्र मंत्रालय, डॉ. थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण, भारत सरकार, स्मृति जुबेन ईरानी, केंद्रीय मंत्री, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार,डॉ. अरूण कुमार पांडा, सचिव, एमएसएमई, डीएम शीर्षत कपिल अशोक मुकेश कुमार,सहायक निदेशक,विकास आयुक्त हस्तशिल्प,सुमेधा कटारिया,डीसी,पानीपत हरियाणा, सुमीत राजेंद्र भाई पटेल, प्रोपराइटर,मे. कलर टेक्स, सूरत गुजरात समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डीएम ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया गया कि मधुबनी के शिल्पकारों के सहयोग से सौ दिवसीय एमएसएमई सहयोग व संपर्क कार्यक्रम जो दो नवंबर 2018 से शुरू किया गया। आठ फरवरी को सौ दिन पूरा हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 2374 शिल्पियों के मुद्रा ऋण के लिए आवेदन अनुशंसित कर संबंधित बैंकों को अग्रसारित किया गया। जिसमें से अब तक 213 शिल्पियों के आवेदन बैंकों की ओर से स्वीकृत किया गया। कुल राशि लगभग 1.40 करोड़ संबंधित शिल्पियों के खाते में अनुमोदित किया गया साथ ही शेष आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5510 नए शिल्पियों की पहचान कर उनको पंजीकृत किया गया और 1431 नए पहचान पत्र शिल्पियों के बीच बांटे गए। 176 शिल्पकारों को आउटरिच प्रोग्राम के तहत उनके उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केट उपलब्ध कराया गया। शिल्पियों को पहचान व पंजीकरण के लिए जिले में जिला प्रशासन एवं कार्यालय विकास आयुक्त,हस्तषिल्प के सहयोग से जिले में हस्तशिल्प पहचान रथ को चलाया गया। साथ ही ग्रामीण हस्तशिल्प कलाकारों के सफलता से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। स्मृति जुबेन ईरानी, केंद्रीय मंत्री, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार व डॉ. थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय व सशक्तीकरण, भारत सरकार की ओर से जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से हस्तशिल्पकारों के हित में किए जा रहे कार्यो की सराहना की गई।






You must be logged in to post a comment.