
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में बीती रात अचानक घर में आग लगने से एक महिला हिसार गांव के मिथिलेश साह की तीस वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, इस घटना में महिला के दो बच्चें भी झुलस गए हैं। दोनों बच्चों में एक महिला की पुत्री व एक पुत्र बताया जा रहा है। दोनों बच्चों को नाजुक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों व आस पास के पड़ोसियों का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब दस बजकर 45 मिनट में बिजली के शार्ट शर्किट से आग लग गई। तुरंत घर में रखे कपड़े व अन्य सामानों में भी आग की लपटें तेजी से फैल गई। इससे घर में बच्चों के साथ सो रही महिला व उसके दो बच्चें झुलस गए। महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दोनों बच्चों को पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि उनमें एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर भी बताई जा रही है। दूसरी ओर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गैस फटने की वजह से आग लगी थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
You must be logged in to post a comment.