आकिल हुसैन मधुबनी। रेस्ट हाउस की आर में शराब का कारोबार का भंडाफोड़ नगर थाना पुलिस बल ने थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय के नेतृत्व में किया। नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड स्थित राजा रेस्ट हाउस व उसके पीछे छापेमारी कर चालीस कार्टन में रखे 1765 बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।
शुक्रवार को नगर थाना में सदर एसडीपीओ कामनि बाला ने शराब बरामदगी व गिरफ्तार की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की रात्रि करीब नौ बजे नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजा रेस्ट हाउस के मालिक घर के पीछे शराब रखा गया है।
गुप्त सूचना के अनुसार नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिल बल के साथ राजा रेस्ट हाउस के पिछे छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में 1765 कार्टन शराब के साथ महिला कॉलेज रोड निवासी जय प्रकाश प्रसाद के पुत्र अशीष कुमार को गिरफ्तार किया जबकि प्रमोद महतो फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ सत्य नारायण सारांग, रामाशीष सिंह व पुलिस बल शामिल थे।




You must be logged in to post a comment.