back to top
5 फ़रवरी, 2024
spot_img

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

spot_img
spot_img
spot_img

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

देशज टाइम्स ब्यूरो। रोटरी क्लब ऑफ मिथिला की ओर से रविवार को सहाय नर्सिंग होम में डाइबिटिज जांच के लिए मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों को उनकी जरूरत, सुविधा व सही उपचार पर जोर दिया गया। इसका शुभारंभ क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन विक्रम कुमार मिश्र ने किया तो उनका साथ देने के लिए मंचासीन शिविर के संयोजक रोटेरियन डॉ. मनीष कुमार प्रसाद, योग गुरू पवन सिंह, डायटीशियन रोटेरियन डोयल मोना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मरीजों की बेहतरी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। योग गुरू पवन

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

सिंह ने मौके पर लोगों को योगाभ्यास करवाया। साथ ही “करें योग, रहें निरोग” पर बल देते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद जिला के लगभग 279 लोगों का डायबिटिज से संबंधित खून, रेटिनोपैथी, न्यूरोपैथी, लीवर से संबंधित नि:शुल्क जांच की गई, जिसमें 85

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

मरीज डायबिटिज से पीड़ित पाए गए। जिन्हें कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन डॉ मनीष कुमार प्रसाद एवं डॉ संजय कुमार झा के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी गई। इसमें क्लब की सदस्य व डायटीशियन रोटेरियन डोयल मोना व प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ.

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

स्वाति शिखा की ओर से स्वस्थ जीवन के लिए आहार की महत्ता पर चर्चा कर जानकारी दी। लोगों की समझ को बढ़ाने के मकसद से विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों को बनाकर प्रदर्शित किया। मौके पर इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संयोजक रोटेरियन डॉ मनीष कुमार प्रसाद ने कहा कि आज की भागम-भाग भरी जीवन में यह रोग बहुत तेजी से फैल रहा है। नियमित दिनचर्या,

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

संतुलित आहार, शारीरिक श्रम और योग के माध्यम से इसको पनपने से रोक सकते हैं। इस कार्यक्रम में संयुक्त सचिव रोटेरियन डॉ रिजवानुल होदा, रोटेरियन अमर कान्त चौधरी, रोटेरियन अभय झा, रोटेरियन रमण चौधरी, रोटेरियन अमन कुमार पाठक आदि सदस्यों ने

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

सक्रिय सहयोग दिया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एबॉट इंडिया व ऑटसिरा फार्मा के प्रबंधकों ने सहयोग दिया। साथ ही क्लब की ओर से निर्णय किया गया कि सहाय नर्सिंग होम में प्रत्येक रविवार को डाइबिटिज से संबंधित मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रोटेरियन डॉ. मनीष कुमार प्रसाद की आरे से किया जाएगा।

मधु रोग से नहीं करेगा मिथिला कभी दोस्ती

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें