आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधवापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात सोमवार को हुई। ग्रामीणों ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। दूसरा आरोपी युवक फरार है। नाबालिग युवती महादलित परिवार से है। जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती गांव में महावीरी झंडोत्सव देख कर लौट रही थी। आरोपी अंधेरे में पहले से ही नाबालिग के लौटने की राह ताक रहा था। दोनों आरोपी पिरोखर गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने लड़की को जबरन उठा कर विद्यालय के पीछे नदी के तटबंध के समीप ले गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने एक सहेली के साथ घर लौट रही थी। दुष्कर्मी ने उसे भी रौंदना चाहा, लेकिन, लड़की के भाग जाने से दूसरी लड़की हवस की शिकार होने से बच गई। कराहने व चिल्लाने की आहट पर जब लोग मौके पर पहुंचे कि उनमें से एक बलात्कारी रंजीत ठाकुर भाग गया जबकि, दूसरा धर्मेंद्र ठाकुर को पकड़ने में तीनों ग्रामीण कामयाब रहे। घटना की जानकारी गांव
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
सहित इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मोबाइल से स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ अनिल कुमार अधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां,ग्रामीणों ने पकड़े गए बलात्कारी की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता को तत्काल पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में लाया गया। जहां, प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद इसे मेडिकल जांच व बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। क्योंकि,दरिंदों ने इसके ओठ को ही काट कर हटा दिया है। पकड़े गए रेपिस्ट के साथ से एक मोबाइल बरामद हुआ है। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता बेहोशी की हालत में है। इसलिए इनके पिता के आवेदन पर दोनों आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ये घटना बहुत ही शर्मनाक है। पुलिस को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही दूसरे आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.