राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के खिरमा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर शाम महिंद्रा मिनी ट्रक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई। घायल का इलाज स्थानीय निजी किल्निक में चल रहा है। इधर ठोकर मारकर भाग रहे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। मौके से चालक भागने में कामयाब रहा। घायल महिला खिरमा – पथरा गांव के राजेंद्र यादव की पचपन वर्षीय पत्नी देवसुंदर देवी को लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही केवटी पुलिस वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । बताया जाता है कि देवसुंदर देवी पैदल पेट्रोल पंप खिरमा की ओर से घर जा रही थी। इसी क्रम में केवटी की ओर से आ रहे ट्रक ने उक्त स्थल के समीप ठोकर मार दिया।
महिला को मारा ठोकर, असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -