कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव स्थित एक बगीचा के पास से ग्रामीणो को लावारिस हालत में होंडा सिटी जेड एक्स यूपी 16 एल – 7811 कार पर मंगलवार की अहले सुबह मिली। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही कार के बारे में चहुंओर चर्चा का माहौल गरम हो गया तत्काल इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार से पुलिस को कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ।
थानाध्यक्ष धरम पाल ने बताया कि कार को जब्त कर थाने ले आया गया है। कार पर यूपी का नंबर प्लेट लगा है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए जिलापरिवहन अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। ग्रामीण के अनुसार कार किसी शराब तस्कर के होने का कयास लगाया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इंसेट,
मारपीट का दो आरोपी गिरफ्तार
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय थाना के एक मारपीट मामले के दो प्राथमिकी नामजद कमतौल गांव के विश्वनाथ साह के पुत्र राजहंस व स्व. महेशी साह के पुत्र ज्ञानी साह को थानाध्यक्ष धरम पाल ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में आपसी विवाद को लेकर दोनों आरोपी ने रामचंद्र महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पीड़ित ने दोनों पर कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।