दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में मिल्लत कॉलेज की धूम मची। कॉलेज के क्रिकेटर छात्रों ने टूर्नामेंट में अपने कॉलेज का नाम रोशन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह का मान बढ़ाया। क्रिकेटरों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। टीम के शानदार प्रदर्शन व खिलाड़ियों की बेहतरीन खेल के प्रशंसक कॉलेज कर्मियों समेत अधिकारियों ने टीम को बधाई दी। इस मौके पर मंगलवार को एक शानदार समारोह आयोजित कर टीम के
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
खिलाड़ियों व मिल्लत कॉलेज क्रिकेट टीम को सर्टिफिकेट दिया गया। जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट का आयोजन एपीएसएम कॉलेज बरौनी में किया गया है। इसमें मिल्लत कॉलेज टीम ने भी एपीएसएम कॉलेज बरौनी जाकर भाग लिया। टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल के बाद वापस लौटी है। क्रिकेट टीम के हौसला अफजाई के लिए सभी खिलाड़ियों को मैच प्लेइंग पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्ला ने दिया। मौके पर डॉ. रिजवानउल्लाह, पूर्व रजिस्टर मुस्तफा कमाल अंसारी,
अल्ताफ उल हक स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. अताउल रहमान के हाथों प्रदान किया गया। टीम की हौसला अफजाई करते हुए प्रिसिंपल डॉ.मो. रहमतुल्ला प्रधानाचार्य ने कहा कि गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में वह तिफले क्या गिरे जो घुटनों के बल चले। धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स इंचार्ज अल्ताफ उल हक ने किया।
You must be logged in to post a comment.