मई,20,2024
spot_img

मुजफ्फरपुर यौन शोषण में मधुबनी के चिकित्सकों के पास पहुंची सीबीआई

spot_img
spot_img
spot_img

Image result for मधुबनी सेल्टर होममुजफ्फरपुर यौन शोषण में मधुबनी के चिकित्सकों के पास पहुंची सीबीआईआकिल हुसैन, मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मंगलवार को अचानक सीबीआइ की दो सदस्यीय टीम सदर अस्पताल मधुबनी पहुंची। जहां सीबीआई की टीम के सदर अस्पताल पहुंचते ही पूरे अस्पताल के चिकित्सकों के बीच हलचल का माहौल देखा गया। मुजफ्फरपुर स्थित सेवा संकल्प की ओर से संचालित बालिका गृह में यौन शेषण के मामले का 31 मई को खुलासे के बाद चौदह बच्चियों को मधुबनी स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया था। मधुबनी स्थित बाल सुधार गृह में रखने से पहले चौदह बच्चियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में हुआ था। इसके संबंध में सीबीआई के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी व एक कनीय अधिकारी ने सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजय नारायण प्रसाद, डॉ. रमा झा व गार्गी सिन्हा घंटों पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम के सामने चौदह बच्चियों  की मेडिकल जांच रिर्पोट लाई गई। सीबीआई टीम के सामने जब मेडिकल जांच रिपोर्ट लाया गया व सभी सभी बच्चियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट एक समान देख, कुछ देर के लिए टीम के दोनों अधिकारी हैरत में पड़ गए। इसके बाद दोनों अधिकारी ने चिकित्सकों से मेडिकल जांच रिपोर्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के बाद वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार, 31 मई को यौन शोषण के मामला उजागर होने के बाद कुल चौदह बच्चियों को मधुबनी भेजा गया था। जहां तीन व चार जून को सदर अस्पताल मधुबनी में मेडिकल जांच कराया गया। हांलाकि सीबीइ टीम के सदर अस्पताल पहुंचने की पुष्टि करने से पुलिस व अस्पताल पदाधिकारी बचते रहे।मुजफ्फरपुर यौन शोषण में मधुबनी के चिकित्सकों के पास पहुंची सीबीआई

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें