चंदन पांडेय, देशज टाइम्स ब्यूरो। मैराथन का नाम सुनते ही खेलप्रेमियों के जेहन में एक जोश का तूफान उमड़ पड़ता है। वो भी जज्बा तब और उफनता है जब नाम कोई ग्रामीण परिवेश का उभरता सितारा इस मैदान में बाजी मारता दिखे। मगर हकीकत यही है, सच्चाई यही है कि एक नाम गांव से ऐसा उभरा जिसने प्रदेश के खेल विशेषज्ञों को अपनी ओर ध्यान खींच लिया है और वह नाम है अभिजीत का। बिल्कुल ही ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अभिषेक ने मैराथन की उस दौड़ में अपना नाम स्थापित किया है जहां से फिर पीछे मुड़कर देखने की अब जरूरत नहीं है।
अभिजीत ने न सिर्फ अपने जिला दरभंगा बल्कि बिहार का नाम रोशन करते हुए उस छोटे से गांव का नाम इतिहास में दर्ज कर दिया है जिसका नाम है माधोपट्टी। मोधोपट्टी के कुमार अभिजीत ने दरभंगा की गरिमा में चार चांद लगाते हुए बिहार राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल कौशल की बदौलत एक तमंगा बनकर उभरा है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के माधोपट्टी के मदन पाठक के पुत्र कुमार अभिजीत ने बिहार राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में 17वां स्थान प्राप्त कर मिथिलांचल को गौरवान्वित किया है। देशज टाइम्स से एक विशेष बातचीत में कुमार अभिजीत ने बताया कि कुल तीन हजार से अधिक प्रतियोगियों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था। अभिजीत ने बताया कि वह अब देश स्तर पर अपना नाम स्थापित करना चाहता है जिसके लिए उसकी तैयारी जारी है।