दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मॉडर्न इंग्लिश एकेडमी ननौरा के बच्चों ने खसरा व रूबेला से लड़ने का संकल्प लिया है। स्कूल के बच्चों ने अपने निदेशक रमेश कुमार साहू के नेतृत्व में प्रण किया कि वह घर-घर से ऐसे संक्रामित व गंभीर बीमारी को दूर भगाएंगें। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगें। साथ ही रैली निकालकर आम जन को इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए आगे आने का आह्वान करेंगे।
इस अभियान की शुरूआत करते हुए स्कूल प्रबंधन की ओर से परिसर में खसरा व रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों के बीच चलाया गया। इसमें, स्कूली शिक्षकों ने निदेशक श्री साहू के मार्गदर्शन में बच्चों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अभियान को सफल बनाने में अपनी सार्थकता को साबित किया।
मौके पर मेडिकल टीम की ओर से बच्चों के बीच टीकाकरण के साथ उन्हें इस बीमारी के बारे में विस्तारित जानकारी भी दी गई। इस अवसर स्कूल के निदेशक रमेश कुमार साहू ने इसे बच्चों के सुखद व उन्नत स्वस्थ भविष्य के लिए इसे जरूरी बताया। मौके पर शिक्षक फूलदेव यादव , प्रभाकर रंजन, धीरेंद्र कुमार, जय श्री ठाकुर, अखिलेश कुमार समेत स्कूल के सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।