
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के जोगियारा व कमतौल रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज व कमतौल को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलेगा। इस रेलखंड पर जल्द ही एक जोड़ी सवारी गाड़ी चलेगी। यह जानकारी देशज टाइम्स को जाले विधायक सह भाजपा प्रवक्ता जीवेश कुमार ने देते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रविंद्र कुमार जैन से मिलकर अपने क्षेत्र के रेल संबंधित समस्याओं की जानकारी देकर उनसे समाधान कराया है। डीआरएम ने आश्वस्त किया है कि जोगियारा स्टेशन से खेसर गांव को जोड़ने वाली पिठरिया मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई है। इसको मंडल रेल प्रबंधक ने भी स्वीकार कर जल्द अनापत्ति प्रमाण देने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने जानकारी देते बताया कि जोगियारा व कमतौल में फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य एक माह में शुरू कर दिया जाएगा। कमतौल स्टेशन को जो पर्यटन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक महत्व है उसके मॉडल स्टेशन बनाने व सौंदर्यीकरण करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है जो अब दूर होगी। महाप्रबंधक ने उन्हें जानकारी देते कहा है कि दो जनवरी को कमतौल का मॉडल व सौंदर्यीकरण करने के लिए निविदा हो जाएगी। यह स्टेशन 60 लाख रुपए की लागत से मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा। जोगियारा स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सीतामढ़ी दरभंगा रेल खंड पर सवारी गाड़ी की बहुत किल्लत है, उसे महाप्रबंधक ने स्वीकारते हुए कहा कि मंत्रालय से आदेश आ गया है। हम जल्द ही एक जोड़ी सवारी गाड़ी दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड पर चलाने का काम करेंगे।
You must be logged in to post a comment.