
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय खतिहर ग्रामीण मजदूर सभा का सम्मेलन शनिवार को हाईस्कूल के छात्रावास परिसर में हुई। अध्यक्ष मंडल के राम दास, अमेरिका देवी, रामबालक राम, दुखी देवी व नथुनी सदा के संयुक्त अध्यक्षता व रामकिशुन साह के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा, केंद्र व राज्य सरकार के सभी चुनावी घोषणाएं महज जुमला ही रह गया। राज्य में सात निष्चय योजना के सभी योजनाओं में लूट खसोट बड़े पैमाने पर जारी है। इन योजनाओं में भ्रष्टाचार, गरीब भूमिहीनों को जमीन देने, पर्चाधारियों को भूमि पर कब्जा दिलाने को लेकर भाकपा माले व खेग्रामस कार्यकर्ता आंदोलन चलाएगी। इससे पूर्व प्रखंड कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें सर्वसम्मति से भोला सदा अध्यक्ष व लालन सदा सचिव चुने गए। साथ ही 23 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। मौके पर मनोज यादव, बैद्यनाथ यादव, बौआ सदा, लालन राम, पलटन साफी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंसेट, यह भी पढ़िए, शिक्षकों में खुशी
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को सतीघाट में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दो वर्षीय डीपीई प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से प्रशिक्षित वेतन देने के पारित आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए संघीय पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया गया। साथ ही दो माह के लंबित वेतन का भुगतान अविलंब करने की मांग की गई। मौके पर राजीव राम, हीरालाल निराला, रामदारथ साफी, बिरबल यादव, लालन राय सहित अनेक दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.