back to top
28 दिसम्बर, 2024
spot_img

राजद के शौकत ने पूछा, क्यों नहीं प्रधानाध्यापक का किया चयन

spot_img
spot_img
spot_img

राजद के शौकत ने पूछा, क्यों नहीं प्रधानाध्यापक का किया चयन

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजद के प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह प्लस टू हाई स्कूल जीवछघाट के प्रबंध कार्य समिति सदस्य  मुश्ताक करीम शौकत ने सदर प्रखंड के जनता हाई स्कूल जीवछघाट की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री शौकत ने कहा है कि  स्थानीय प्रखंड प्रशासन समेत जिला शिक्षा प्रशासन ने इस स्कूल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। पिछले तीन माह से यहां स्थिति भयावह बनी हुई है। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पठन-पाठन कार्य ठप पड़ा है। सबसे बदतर स्थिति यह है कि  पिछले अक्टूबर माह से भगवान भरोसे पूरा स्कूल प्रशासन चल रहा है। राजद के शौकत ने पूछा, क्यों नहीं प्रधानाध्यापक का किया चयनआज तक कोई प्रभारी यहां नहीं है। श्री शौकत ने देशज टाइम्स को बताया कि जब वह निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया अक्टूबर के अंत के बाद से यहां प्रधानाचार्य नहीं है। प्रभारी प्रधानाचार्य कामेश्वर ठाकुर की सेवानिवृति के बाद से आज तक स्कूल को कोई प्रभारी नहीं मिला है। इससे स्कूल की पूरी छात्रोपयोगी व्यववस्था ध्वस्त हो चुकी है। स्कूल के विभिन्न सरकारी योजनाओं से बच्चे दूर हो गए हैं। साईकिल व पोशाक योजना का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है। स्कूल का विकास कार्य ठप है। श्री शौकत ने देशज टाइम्स को बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेश से पिछले दिनों मुलाकात कर पूरी व्यवस्था से अवगत कराया है। इस बाबत उपनिदेशक ने जल्द समस्या के निदान का भरोसा दिलाया है। कहा है कि बहुत जल्द चिट्ठी निकलवा देते हैं लेकिन आज तक  चिट्ठी नहीं निकलने से स्थिति यथावत बनी हुई है। ऐसे में, अब आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

राजद के शौकत ने पूछा, क्यों नहीं प्रधानाध्यापक का किया चयन

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें