दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारतीय विश्वविद्यालय संघ व चंडीगढ़ विश्वविद्यालय , मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे 34 वां अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें सुगम संगीत में राजन कुमार मिश्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आचार्य भास्कर को द्वितीय व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता। यह जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के टोली प्रबंधक चंद्रकांत झा ने देशज टाइम्स को दिया।
जानकारी के अनुसार,राष्ट्रीय युवा महोत्सव चंडीगढ़ में सुगम संगीत द्वितीय स्थान राजन कुमार मिश्र की गायकी ने सबका दिल जीत लिया। वहीं, पोस्टर मेकिंग में आधुनिक रंगों की बाजीगरी ने आचार्य भास्कर को विजेता बनाया। वहीं, शानदार छायांकन के लिए तृतीय स्थान पर रहे दीपेश ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस शानदार उपलब्धि पर लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह,संगीत व नाट्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, विवि के हैरिटेज छायाकार संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगे से और बेहतर करने का आशीष दिया है।





You must be logged in to post a comment.