केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के 312 छात्र छात्राओं को टीकाकृत किया गया। टीकाकृत एएनएम बबीता कुमारी व गुंजा कुमारी तथा रागिनी कुमारी ने की। इधर, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे केवटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा प्राथमिक विद्यालय पचाढ़ी, प्राथमिक विद्यालय छाछा आदि विद्यालयों में पहुंच कर चल रही टीकाकृत कार्यो का निरीक्षण और कई आवश्यक निर्देश एएनएम को दिए।
इस दौरान डॉ.लाल ने बताया कि यह टू इन वन टीका है, पूर्णत: सुरक्षित है। दो घातक बीमारियों से हमारी वर्तमान व अगली पीढ़ी को बचाएगा। गर्भवती महिलाओं को रूबेला होने से उसके बच्चे को अंधापन, बहरापन, दिव्यांगता हो सकती है। इसलिए अगली पीढ़ी को बचाने के लिए यह टीका आवश्यक है।
उन्होंने सभी स्कूलों के एच एम , जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों तथा आंगनवाड़ी सेविका – सहायिका , आशा से अभियान को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर आगे आने व टीकाकरण कराने को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमर इकबाल , डब्ल्यू एच ओ के एफएम काशीनाथ सिंह, बीसीएम नीतीश सहाय, बीएम केयर पप्पू कुमार उनके साथ रहे।




You must be logged in to post a comment.