back to top
22 दिसम्बर, 2024
spot_img

रेलवे स्टेशन पर धराया जेबकतरा, मोबाइल चोरी हुई मिली

spot_img
spot_img
spot_img

मनोज कुमार, दरभंगा देशज टाइम्स। आरपीएफ ने स्टेशन से मोबाइल चोरी करने व यात्रियों की पॉकेटमारी करने वाले मधुबनी के एक जेबकतरे को मंगलवार को दबोच लिया। मधुबनी के नगर थाना बड़वारा वार्ड संख्या सात के देवनारायण पासवान के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की मोबाइल चोरी स्टेशन से हो गई। तत्काल चोर को पकड़कर रेलवे पुलिस ने मोबाइल समेत हजारों नकद बरामद किया है। मोबाइल चोरी होने की घटना की खबर स्टेशन के आरपीएफ पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस के अधिकारी बिना देर किए चोर को पकड़ने में जुट गए। तभी मोबाइल चोर को धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मधुबनी जिला के राजनगर के जगदीश महतो के 27 वर्षीय पुत्र किशन देव महतो बताया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोबाइल व सिम के साथ हजारों रुपए बरामद किए हैं।

रेलवे स्टेशन पर धराया जेबकतरा, मोबाइल चोरी हुई मिली

पूछताछ में उसने बताया कि वह मधुबनी में होटल में काम करते हैं। कभी-कभी पैसा के अभाव में स्टेशन पर चोरी व पॉकेटमारी कर लेते हैं। मंगलवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे हाजीपुर रविंद्र वर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर, आर त्रिपाठी से मिले निर्देश के बाद दरभंगा पोस्ट कमांडर विनोद कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर उपनिरीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर राजेंद्र नगर से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस खुलने के दौरान यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि उस दौरान गाड़ी को एटेंड किया जा रहा था। इसी दौरान एक यात्री धर्मेंद्र कुमार की मोबाइल चोरी हो गई। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्टेशन के आरपीएफ पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने तत्काल मोबाइल चोर को धर दबोचा। उपनिरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोपी को जयनगर आरपीएफ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। चोर को पकड़ने में आरपीएफ के पुलिसकर्मी विवेकानंद झा, विजय नारायण, जितेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें