जाले,देशज टाइम्स। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव की ओर से शनिवार को थाना क्षेत्र के गांवों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शनिवार को रेवढा व लतराहा गांव में स्वरस्वती पूजा समिति व दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शांति समिति की बैठक में पहुंचकर हरहाल में मिलजुल कर सद्भाव व शांति पूर्वक पूजा पर्व मनाए जाने का वचन देते हुए प्रशासन को शांति व सद्भाव बनाए रखने में हर स्तर से सहयोग देने का वचन दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष ने दोनों समुदाय के गणमान्य व बैठक में मौजूद लोगों को अपने संबोधन में कहा कि लाइसेंस में वर्णित पिछले वर्ष निर्धारित जिस रास्ते से प्रतिमा विसर्जन हुआ उसी रास्ते से विसर्जन होगा। साथ साथ डीजे किसी भी कीमत पर नहीं बजनी चाहिए। रेवढा स्थित सरस्वती पूजा व आगामी अठारह फरवरी को आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव को देखते हुए पूजा समिति से स्वयंसेवकों का गठन करने व स्वयंसेवक की फोटोयुक्त सूची थाना को उपलब्ध करने का निर्देश दिए। बैठक में बलि इमाम बेग, शशि रंजन प्रसाद, विनोद बैठा,राजाराम पंडित,प्रमोद साहू, जीवछ राम,राम विलास मो. कुद्दुस गुरफान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।







You must be logged in to post a comment.