
दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में तीन तारीख से शुरू हुए जोश फेस्ट 2019 का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एसके सिंह को एमएम डेंटल 
कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमडी इम्बेसात शौक़त ने मोमेंटो, पाग व शाल देकर सम्मानित किया। वहीं, बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर समारोह
में शिरकत करने पहुंचे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रोहित मिग्लानी ने मोमेंटों, पाग व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर वीसी प्रो. सिंह छात्रों की हौसलाअफजाई करते कहा, खेल हमेशा जीवन में आगे जाने
का रास्ता दिखलाती है। खेल से मन व तन तंदुरूस्त रहता है। उन्होंने मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्रों को सौभाग्यशाली बताते कहा, आप खुशनसीब हैं। दरभंगा में किसी कॉलेज में पढ़ाई के साथ खेल भावना कम दिखती है।
यहां तो फेस्ट का आयोजन अपने आप में संपूर्णता लिए हुए है। वो भी एक शानदार, सुंदर, आकर्षक कैंपस के बीच। छात्रों को शुभकामना देते वीसी ने कहा, आप अच्छे डॉक्टर बनकर जीवन में आगे बढ़ें यही हमारी कामना है।
महिला क्रिकेटरों का दिखा जोश, जलवा बिखेरती मिलीं विजेता टीम की डॉ. मालविका
जोश फेस्ट में आयोजित विशेष मैच में छात्राओं का क्रिकेट मैंच आकर्षक व उत्सुकता को सहेजे रहा। मैच वंडर वूमेंस व पिंक पैंथर के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत वंडर वूमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते मात्र 38 रन बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा
करने उतरी पिंक पैंथर की टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम की कप्तान डॉ. मालविका सिसोदिया ने जमकर वाहवाही बंटोरी।
ये रहे जोश के विजेता, मिला बेहतरी का तमंगा, हुए पुरस्कृत
इसके बाद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का खास कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें विभिन्न खेलों के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार समारोह में मैन ऑफ द सीरीज़ के रूप में आनंद सिंह, खो-खो टीम की कप्तान कृतिका स्वर्ण, वॉलीबॉल टीम के कप्तान जफर इकबाल, बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन मशरत शौकत, कैरम चैंपियनशिप के लिए सुफिया परवेज व
जुली मिश्रा, टेबल टेनिस में यामिनी झा, सौ मीटर रेस में कुमकुम गोल्ड, सुषमा सिल्वर, रमोला ने कांस्य पदक के साथ सिरमौर बनीं। मंच संचालन ओरगिनाइज़िंग सेक्रेटरी डॉ. दीप्तो डे कर रहे थे। कमेंटेटर की भूमिका में कमर हाशमी मौजूद थे।
चला गीत-संगीत का दौर, संगीत की सुरलहरियों में डूबे लोग
कार्यक्रम के समापन पर चला सांस्कृतिक विरासत के साथ लोगों को थिरकाने का दौर। डेंटल कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पूरे माहौल को संगीतोत्सव में डूबो दिया। फिर चला फूड फेस्ट जिसमें शामिल लोगों ने जमकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया।










You must be logged in to post a comment.