दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जन अधिकार छात्र परिषद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई की बैठक मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि जन अधिकार छात्र परिषद मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव जेडी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद छात्रों के सवाल पर मिथिला विश्वविद्यालय सहित पूरे बिहार में लगातार संघर्षरत है। इस संघर्ष की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संघ चुनाव में मजबूती से जन अधिकार छात्र परिषद लड़ाई लड़ेगी। वहीं, विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि हमेशा से मिथिला विश्वविद्यालय को लेकर जन अधिकार छात्र
परिषद लंबी लड़ाई छात्रों की समस्या नियमित वर्ग संचालन, पुस्तकालय की समस्या व मिथिला विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए वहीं छात्रों के हर संभव मदद के लिए तैयार रहा है, जिस सवालों के साथ चुनाव मैदान में भी मजबूती के साथ खरा उतरेंगे। बैठक में छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव, साईं कुमार निरुपम,सोनू खान, शशि यादव,विनय मिश्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तौफीक खान रोशन कुमार, गिरीश कुमार, प्रेमचंद्र प्रियदर्शी, राजा कुमार, मुकेश कुमार, रामाशंकर राय, स्माइल अख्तर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे।