दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एडवांस स्किल ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को दरभंगा ग्रामीण विधायक ललित कुमार यादव व युवा राजद जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने किया। जानकारी के अनुसार, सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व रोजगार से जुड़ने के लिए यह सेंटर दोनार सोनकी रॉड स्थित गंज छिपलिया पर स्थित है। मौके पर प्रमोद यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि यह स्किल ट्रेनिंग सेंटर बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवा इससे जुड़कर प्रशिक्षण के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद जिला अध्यक्ष मो. कलाम ने इस कौशल विकास प्रशिक्षण व रोजगार कार्यक्रम को युवाओं का वरदान बताया। कहा, बेरोजगार युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के लिए एडवांस स्किल ट्रेनिंग सेंटर जैसे संस्था खोलने के लिए संस्थापक व उनके सहयोगियों को साधुवाद दिया। उद्घाटन के इस मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, विमल यादव, राजद जिला संयोजक रामचंद्र यादव,पूर्व मुखिया अवधेश यादव,जितेंद्र कुमार यदुवंशी उर्फ जीतू यादव, हरीश सिंह राजपूत, सत्तो पासवान, पंकज यादव, चंदन पासवान, रौशन झा, सोनू कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.