
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएमसीएच के मेडिकल के छात्रों की हड़ताल व हंगामा करने के साथ डीएमसीएच में इलाज को ठप करने के मद्देनजर प्रशासन ने दस जनवरी से होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है। इधर, गुरुवार को आज दिनभर पूरा अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में बदला रहा। एकतरफ मरीजों के परिजन सड़क पर उतरकर बवाल काटा दूसरी ओर छात्रों का हंगामा चलता रहा। इधर, जानकारी के अनुसार, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के हड़ताल और विरोध के वजह से आर्य भट्ट विश्वविद्यालय के कुलपति ने

बिहार सरकार के प्रधान सचिव एवं जिलाधिकारी के साथ डीएमसीएच अधीक्षक से वार्ता की है। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल परीक्षा को रद कर दिया गया है। डीएमसीएच मेडिकल के छात्रों ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने व केंद्र को मुजफ्फरपुर की जगह दरभंगा देने की मांग को लेकर डीएमसीएच को ठप कर रखा है।

वैसे, डीएम से भी वार्ता हुई है। कई पेंच इसमें बाकी हैं। अभी विश्वविद्यालय की ओर से केंद्र बदलने की सूचना नहीं मिलने व मेडिकल के छात्र सेंटर बदलने से कम पर मानने को तैयार नहीं की स्थिति से डीएमसीएच में अभी भी हड़ताल चल रहा है। देर शाम तक वार्ता जारी है। इधर, परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि दरभंगा शहर में परीक्षा सेंटर बनाने की मांग को लेकर 2014 बैच के मेडिकल छात्रों ने आर्यभट्ट विवि के कुलपति का इमरजेंसी विभाग पर लगातार हंगामा कर रहे हैं। कुलपति हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। छात्रों की ओर से तालाबंदी से माहौल तल्ख हो गया है। परिजन भी विरोध जताने लगे हैं। इधर, गंभीर मरीजों की हालत खराब हो रही है। आप देशज टाइम्स के विशिष्ट छायाकार की छाया चित्रों से पूरे घटना का स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं।



You must be logged in to post a comment.