back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

spot_img
spot_img
spot_img

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। शंकर की लाश सातवें दिन मंगलवार की दोपहर बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोपहर करीब दो बजे शंकर की लाश घटना स्थल से करीब एक किमी दूर सीमा मुसहरी स्कूल के समीप नदी में उपलाता हुआ मिला। शंकर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिछौल के दूसरी कक्षा का छात्र था।

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

बीते हफ्ते बारह दिसंबर को वह मध्याह्न भोजन खाने के बाद से स्कूल से गायब था। गांव के ही रामचंद्र दास व रीता देवी के आठ वर्षीय पुत्र शंकर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। लाश मिलने की सूचना पर प्रभारी सीओ कमलेश कुमार व एपीएम थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

सीओ ने अप्राकृतिक आपदा राहत कोष से पीड़ित के परिवार को अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया है। बच्चे के परिवार वाले का कहना है कि घटना के दिन हमलोग अपने स्तर से काफी खोजबीन किए, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। थक-हार कर गुरुवार तेरह दिसंबर को बच्चा के दादा बुधन दास ने अपने पोते शंकर के गायब होने संबंधी थाना में आवेदन दिया था।

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम शंकर की दादी जीवछी देवी ने उसके स्कूल से गायब होने की खबर पंचायत के मुखिया ललितेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, सरपंच नवीन कुमार सिंह,स्कूल की प्रधानाध्यापक गौड़ी मिश्रा समेत अन्य लोगों को गुरुवार को दी थी। जीवछी देवी के  मुताबिक बुधवार को स्कूल आने के बाद बच्चा स्कूल बंद होने के बाद भी वापस घर नहीं गया था। गुरुवार को बच्चा के अभिभावक व ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हेडमिस्ट्रेस से अपने बच्चे की कैफियत पूछी।  इस क्रम में उपस्थिति पंजी में बच्चा का हाजिरी बना हुआ पाकर बच्चे अभिभावक स्कूल प्रशासन पर बच्चे की बरामदगी के लिए दबाव बनाने लगे।

विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

इतना ही नहीं शुक्रवार को स्कूल खुलते ही देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया था। काफी मशक्कत के बाद बीईओ कैलाशपति यादव, प्रभारी सीओ कमलेश कुमार,एपीएम थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने गायब बच्चे के परिजन को जल्द बरामदगी का आश्वासन देकर बंधक बने शिक्षकों को छुड़ाया था। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर थानास्तर से स्कूल में एक चौकीदार प्रतिनियुक्त है। शनिवार से ही स्कूल बंद कर दिया गया था। तब से आज तक स्कूल में शिक्षण कार्य ठप है।विरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाशविरोध में था स्कूल बंद, हो चुका हंगामा, सातवें दिन मिली शंकर की लाश

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें