
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अगामी तीस नवंबर को विश्व हिंदू परिषद् की ओर से मधुबनी में आयोजित होने वाले धर्म सभा की तैयारी को लेकर बुधवार को बीएचपी व आरएसएस के संयुक्त तत्वावधान में मोटरसाइकिल जूलूस निकाली गई। इसकी अध्यक्षता बीएचपी के दरभंगा विभाग अध्यक्ष डॉ. केबी सिंह, धर्म सभा के संयोजक शंभु कुमार सिंह व आरएसएस के संघ चालक डॉ. कमल कांत झा ने संयुक्त रूप से किया। मोटरसाइकिल जूलूस बस्ती पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण से पूरे शहरी क्षेत्रों में भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गत 27 साल से राम लला कैद की जिंदगी जी रहे हैं और हम ऐशो आराम से रह रहे हैं। सरकार को राम मंदिर के निर्माण की स्वीकृति अविलंब देना चाहिए। मौके पर अमरेश झा, उद्धव कुंवर,राजेश गुप्ता,गंगा साह, धीरेंद्र झा, किशुन सहनी, चंदन कुमार, विकास चंद्र, राम कुमार शर्मा, धीरज कुमार, श्याम किशोर सिंह, डॉ. प्रवीण, स्नेह लता, विवेक ठाकुर, पंकज कुमार, सुमित कर्ण समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.